bg 04 free img

Best Parenting Care

बच्चों से अच्छी तरह बात करने के आसान तरीके

बच्चों की परवरिश में सिर्फ़ खाना, कपड़े और पढ़ाई देना ही काफी नहीं है। उनके आत्मविश्वास और सोच को सही दिशा देने के लिए माता-पिता के शब्द और बोलने का तरीका बहुत मायने रखते हैं।

बच्चों से बात करते समय इन 5 बातों से बचें :
  1. “तुमसे कुछ नहीं होगा” – आत्मविश्वास तोड़ देता है।

  2. “तुम हमेशा ग़लत करते हो” – डर और हिचकिचाहट पैदा करता है।

  3. “चुप रहो!” – राय व्यक्त करने की आदत खत्म करता है।

  4. “तुम बहुत शरारती हो” – नेगेटिव टैग देता है।

  5. “देखो, फलां तुमसे अच्छा है” – तुलना से ईर्ष्या आती है।

इनकी जगह पॉज़िटिव वाक्य अपनाएँ :
  • “तुमने अच्छी कोशिश की”

  • “यह सुधार करोगे तो और अच्छा होगा”

  • “पहले शांत हो जाएँ, फिर हल निकालते हैं”

  • “मुझे तुम पर भरोसा है”

  • “गलतियाँ करना सीखने का हिस्सा है”

अगर बच्चा बात न माने तो क्या करें :
  • शांत रहकर दोहराएँ

  • कहानी या खेल से समझाएँ

  • एक बार में छोटा-सा पॉइंट बताएं

  • बात के बाद बच्चे से पूछें – “तुम्हें क्या समझ आया?”

छोटा सा गोल्डन रूल :

प्यार और अनुशासन का संतुलन बनाएँ।
तुलना न करें, प्रोत्साहन दें।
रोज़ थोड़ा क्वालिटी टाइम दें।

📌 नोट:
इसमें हम सिर्फ़ शुरुआती समाधान दे रहे हैं।
पूरे Step-by-Step Reconnect Formula और रियल लाइफ़ रोल-प्ले के लिए हमारे फुल कोर्स में जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🚀 We have Offering Digital Courses with Latest Price 💻 | 🔥 90% Offer 🏷️ | ⏰ Hurry Up –Price may be higher 📈  Scale Your Skills / Business  📈 MKT High Tech. Solutions.

Something BIG on the way🚀 launching very soon✨

Home
Account
0
Search
Chat